Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शाहिद कपूर की ‘रोमियो’ में 800 करोड़ी एक्ट्रेस की एंट्री, रणवीर की ‘धुरंधर’ से भिड़ंत तय

8/5/2025 11:19:24 AM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Shahid Kapoor Film New Entry: इस साल का दूसरा क्वार्टर और भी जबरदस्त होने वाला है. वजह है कई बड़ी फिल्मों की टक्कर. शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी अब भिड़ने को तैयार हैं. 5 दिसंबर का दिन उन्होंने अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए चुना हैं. जहां एक ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ आ रही है, तो दूसरी ओर शाहिद कपूर की ‘रोमियो’ है. जिसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं. चर्चा तो ऐसी भी है कि प्रभास अपनी ‘द राजा साब’ की तारीख बदल रहे हैं. क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो फिर खेल बिगड़ेगा. अब शाहिद कपूर की फिल्म में 800 करोड़ी एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। 
यूं तो 5 दिसंबर के दिन पर सबसे पहले शाहिद कपूर ने ही रुमाल रखा था. अब पीछे-पीछे रणवीर सिंह भी आ गए हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्चर में उस एक्ट्रेस को लिया गया है. जिसने बॉलीवुड की कई फिल्मों में धूम मचाई है, पर डांस से. अब शाहिद कपूर की Romeo में एक अहम किरदार निभाने वाली हैं. जानिए कौन हैं एक्ट्रेस?
 
शाहिद कपूर की फिल्म में किसकी एंट्री?
नई रिपोर्ट से पता लगा कि शाहिद कपूर की रोमियो में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो गई है. जो पहले ही बॉलीवुड की कई फिल्मों पर काम कर रही हैं. हालांकि, इस बार वो ग्लैमरस अंदाज में पर्दे पर नहीं दिखने वाली. इस फिल्म में उनको एकदम हटकर रोल के लिए चुना गया है. वो कहानी में एक अहम किरदार निभाने वाली हैं. दरअसल मेकर्स को ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो इमोशंस और ताकत के बीच बैलेंस बनाकर रख सके. इस स्ट्रेटजी के तहत ही तमन्ना भाटिया को लिया गया है. वहीं उनका रोल कहानी के अहम हिस्से पर बड़ा असर डालने वाला होगा.
हालांकि, तमन्ना को कास्ट करने का फैसला इसलिए भी लिया गया है कि कहानी में एक नए एंगल को जोड़ा जाए. साउथ और ओटीटी के बाद यह फिल्म तमन्ना की मेनस्ट्रीम हिंदी थ्रिलर फिल्म होगी. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म साल 2019 में आई थी. हालांकि, 800 करोड़ छापने वाली स्त्री 2 और अजय देवगन की रेड 2 का हिस्सा रह चुकी हैं. पर इन फिल्मों में बस डांस नंबर था.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क