Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नहीं रही बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा,दिल्ली के एम्स में ली अपनी अंतिम साँसे  

11/6/2024 10:52:06 AM IST

7389
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi : मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीते मंगलवार की देर रात नौ बजकर बीस मिनट पर एम्‍स में 72 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बीमार थी। वही विगत सोमवार की रात से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस संबंध में एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि,‘शारदा सिन्हा का सेप्टीसीमिया के कारण ‘रिफ्रैक्टरी शॉक’ के चलते रात नौ बजकर बीस मिनट पर निधन हो गया।’ जिसके बाद लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि ‘आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।  मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं।’ इससे पहले, सोमवार की रात को उन्होंने अपने एक वीडियो संदेश में कहा था कि इस बार उनकी मां काफी मुश्किलों में हैं। वह वेटिंलेटर के सपोर्ट पर हैं। उन्हें दुआओं की जरूरत है। यह जैसे ही अस्पताल के बाहर पहुंची वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक जताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा,‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क