Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

न्यू एंजेल्स होम स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

11/14/2024 2:16:52 PM IST

7432
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : डिगवाडीह के न्यू एंजेल्स होम स्कूल में आज 14 नवंबर 2024 को यानी बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों का एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI जहां छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न वेशभूषा जैसे नेहरू जी,एयर होस्टेस,ट्रैफिक लाईट,रोबोट,फल ,सब्जी और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ बनकर आए। स्कूल के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी और  प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि बच्चे देश के भविष है और उनके भविष को सवारने मे हर एक माता पिता और शिक्षक का कर्त्तव्य है। इसीलिए उसमे कोई कमी नही होनी चाहिए तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदर्श और विचारों पर हमे चलना चाहिए। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किस्कू,आफरीन, ज्योति, कावेरी, रोजमा, बिंदु, प्रियंका, सुनीता, सगिर, सोनू, विकाश और सभी शिक्षकगण की अहम भूमिका रही। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट