Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देश में पहली वार स्केपुला के लिए शव विच्छेदन की उपलब्धि पर एसएनएमएमसीएच के तीन चिकित्सक हुए सम्मानित 
 

11/26/2024 4:41:31 PM IST

7429
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : एसएनएमएमसीएच के एनाटॉमी विभाग में मंगलवार को शव विच्छेदन का आयोजन किया गया। हालांकि शव विच्छेदन अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी किया जाता है, लेकिन स्केपुला के आलोक में शव विच्छेदन अब तक किसी भी मेडिकल कॉलेज में नहीं सिर्फ और सिर्फ एसएनएमएमसीएच में हीं किया गया। जिसके लिए कॉलेज के प्राचार्य  केके लाल ,डॉ. मकरध्वज प्रसाद तथा  डॉ. डी पी भूषण की विशेष योगदान रही। चूंकि विच्छेदन जूडेट/संशोधित जूडेट/हैंडर्सन और स्कैपुला के डेल्टोइड टेकडाउन दृष्टिकोण से किया गया था; यह भारत में पहली बार था जब स्कैपुला सोसाइटी ऑफ इंडिया ने यह उपक्रम किया और वह भी धनबाद से शुरू हुआ। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य केके लाल व हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी पी भूषण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर आईएमए के प्रतिनिधि डॉ लीना सिंह सहित कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क