Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नई सरकार में शामिल 11 मंत्रियों ने ली शपथ,राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

12/5/2024 4:35:05 PM IST

7431
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने तक के लिए प्रोटेम स्पीकर एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नई सरकार में शामिल हुए राधाकृष्ण किशोर,दीपक बिरुवा,चमरा लिंडा,संजय प्रसाद यादव,रामदास सोरेन,इरफान अंसारी, हफीजुल हसन,दीपिका पांडेय सिंह,योगेंद्र प्रसाद,सुदिव्य कुमार सोनू एवं शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड राज्य के मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी एवं सभी नव नियुक्त मंत्रीगणों को बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई सांसद,विधायक,वरीय अधिकारी एवं गणमान्य तथा नवनियुक्त मंत्रीगणों के परिजन मौजूद रहे। वही इस मंत्रिपरिषद के गठन में कुल 11 मंत्री शामिल किए गए हैं। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट