Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

12/25/2024 12:47:57 PM IST

7369
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jamtara : सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट के बैनर तले आज ब्लड बैंक जामताड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। रक्तदान जीवन दान की संज्ञा देकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ दर्जनों लोगों ने शिविर में रक्तदान कर मिशाल दिया है। बताते चलें कि जिले में सड़क दुर्घटना व अन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित मरीजों को रक्त की जरूरत होती है, जिससे इन शिविरों से रक्त की पूर्ति हो सके। इसके लिए प्रायः ब्लड बैंक में शिविर आयोजित होती है। वहीं आज रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव अरूप मित्रा ने कहा कि सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का ब्लड बैंक में आयोजन किया गया है। जिले में एक मात्र ब्लड बैंक है जिसपर पूरा जिला निर्भर करता है, ब्लड की कमी न हो इसके लिए हमलोगों का का एक छोटा सा प्रयास है। आज के दिन जो लोग भी रक्तदान कर रहे हैं सभी लोग बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, सभी धन्यवाद के पात्र हैं। वहीँ ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप कुमार सरकार ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के माध्यम से लगातार जरूरत मंद लोगों के लिए काम करती है, जिसमें साड़ी धोती, कंबल व अन्य जरूरत की सामान का भी वितरण किया जाता है।आज ट्रस्ट के लोगों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।जहां रक्तदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।

कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट