Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा जल्द होगी झामाडा की पुनरूद्धार सी एम भी हैं प्रयासरत     
 
 

12/27/2024 7:00:36 PM IST

7460
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड सरकार मे कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आश्वाशन दी है कि झामाडा की पुनरूद्धार पर विचार करेंगे। रांची परिषदन मे जिंटा का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट  मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा विधायक अनूप सिंह के साथ मिल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते उक्त आशय से संबंधित ज्ञांपन दी। जिसमे उनसे अपील कि गई है कि झमाडा का पुनरूद्धार सहित तोपचांची झील, मैथन आदि पर्यटक स्थल का सम्पूर्ण सौंदर्यकरण का अनुरोध किया गया है। मंत्री जी ने बताया कि तोपचांची झील का सौंदर्यीकरण करने हेतू माननीय मुख्यमंत्री जी से पूरा सहयोग प्राप्त है और मार्च से युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया जाना है इस हेतु राज्य सरकार ने 80  करोड़ रुपये का डीपीआर भी तैयार कर लिया है। इसे आगे बढ़ाने का वह सम्भव प्रयास करेंगे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क