Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 क्या ठंड से औरंगाबाद जिले की पहली मौत ? अस्पताल ने किया इंकार,परिजन ने माँगा मुआवजा

12/31/2024 2:01:20 PM IST

7427
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad : औरंगाबाद शहर के चौधरी नगर मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय विलास मेहता की मौत औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। परिवारजनों ने बताया कि शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंढ उसे भी लग गई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनके अनुसार रात्रि में ठंड के कारण इनकी तबियत बिगड़ी और दोपहर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने कहा कि दो दिनों से ठंड बढ़ी हुई है और यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह मौत ठंड से हुई है। हालांकि मौत मामले में अस्पताल प्रबंधन ने ठंड से हुई मौत की पुष्टि तो नहीं की है। लेकिन यदि यह मौत ठंड से हुई होगी तो यह मौत जिले के लिए ठंड से पहली मौत होगी।
 
 
 औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट