Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में चारो ओर नववर्ष की धूम 
 

1/2/2025 11:26:02 AM IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : नववर्ष 2025 का उत्साह चरम पर है। क्या बूढ़ा, क्या जवान और क्या बच्चे सभी वर्ष के पहले दिन की खुशियों को समेट लेने में लगे है। इस उल्लास का नजारा शहर में स्थित दानी बिगहा पार्क, राजेंद्र बाल उद्यान एवं नवाडीह स्थित पार्क में देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग इन पार्कों में आनंद ले रहे है और अपने शुभचिंतकों को शुभकामना दे रहे हैं। शहरवासियों के द्वारा मनाए जा रहे इस आनंद के पल में कोई खलल न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। स्थिति यह हो गई कि हर तरफ लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इस मौके पर फ़ुटपाती दुकानदार भी बढ़ चढकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। तरह - तरह के फास्ट फूड की दुकानें उनके द्वारा लगा रखी गई है जहां स्वादिष्ट व्यंजनों का महिलाएं, युवा और बच्चे लुफ्त उठा रहे हैं । वहीँ  पार्क में हर उम्र के लोग वहां की सुविधाओं का मजा ले रहे हैं। कोई झूला झूल रहा हैं तो कोई फव्वारा देख रहा हैं तो कोई फिसलन वाले खेल में मस्त है। यानी नववर्ष को सभी यादगार बनाने में लगे हुए हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट