Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़ते ठंड बचाव में विधायक ने की कंबल का वितरण, साथ हीं किया सी एम पर प्रहार भी

1/8/2025 6:10:26 PM IST

7376
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  :  बढ़ते ठंड को देखते हुए बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने मलकेरा उत्तर पंचायत में गरीब असहाय,दिब्यांग के बीच कम्बल वितरण किया। इस कप कपाती ठंड में कम्बल पाकर लोग विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि आज विधवा पैंशन,वृद्धा पैंशन,तकरीबन दस माह से बंद है। और सरकार इसकी आड़ में मईया सम्मान योजना चलाकर खुद का पीठ थप थपाने व्यस्त है। भाजपा झारखंड सरकार की इस दोगली नीति का पूरजोर विरोध करती है। 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट