Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक बार फिर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एशियन जालान अस्पताल में जम कर किया हंगामा 

1/17/2025 11:24:36 AM IST

7412
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : आपको बता दे कि धनबाद के एक्सियन जलान अस्पताल में एक बार फिर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि 8 जनवरी से हाउसिंग कालोनी निवासी, 65 वर्षीय निर्दोष जैन को परिजनो ने गले में कैंसर के इलाज को लेकर भर्ती करवाया था। मरीज की स्थिती गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। आज सुबह जब परिजन, मरीज का हाल चाल जानने पहुंचे तो डॉक्टर द्वारा मरीज को दिए जाने वाले इंजेक्शन की नहीं होने की बात कही, परिजन द्वारा जब वहीं इंजेक्शन बाहर से लाकर देने को कहा तो अस्पताल कर्मियों ने इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया। जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की गयी तो मैनेजमेंट ने बाहरी दवाई का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। इस दौरान भर्ती मरीज़ की स्थिति बिगड़ती गई जिसको लेकर परिजनों ने नाराज़गी जताई तो प्रबंधकों द्वारा मरीज को अस्पताल से बाहर कर देने की धमकी दी गयी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजन मैनेजमेंट के इस तरह के व्यवहार को लेकर काफी आक्रोशित दिखे ।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट