Date: 23/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

28 फरवरी को पटना गांधी मैदान में  दलित महा समागम  की चल रही है युद्ध स्तरीय तैयारी  
 

2/13/2025 3:28:38 PM IST

7399
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : हम सेकुलर के द्वारा दलित महा समागम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में आगामी 28 फरवरी को  आहूत की गई है। इस महासमागम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पार्टी हम सेकुलर के जहानाबाद प्रभारी एवं हम के प्रदेश नेता सरोज सिंह जहानाबाद पहुंचे और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम पूरे बिहार में 243 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं। अगर एनडीए हम सेकुलर को जितनी सीट देती है उतनी सीटों पर हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेंगे। बाकी सीटों पर हम एनडीए गठबंधन को मजबूती से साथ देने का काम करेंगे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मगध के इलाके में मेरी पार्टी काफी मजबूत हुआ है ।मेरा स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत  रहा है। विगत लोकसभा के चुनाव में मुझे एक सीट मिला था जिसमें जीत गया और मेरे पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी जी आज केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। बिहार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं। पूरे बिहार में हम लोग संगठन को मजबूत करने का काम किए हैं और इसी का नतीजा है कि संगठन मेरा काफी मजबूत होकर उभर रहा है। मगध में हमारी पार्टी बहुत अधिक मजबूत हुई है और हम मगध के सभी सीटों पर संगठन को और मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं ।जिसमें हमारे दल के सभी नेता एवं कार्यकर्ता का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित महा समागम में भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। इस महासभा समागम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आने वाले हैं।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट