Date: 23/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो युवकों का ग्रामीणों ने की  बेरहमी से पिटाई,एक की हुई मौत एक घायल , जाँच में जुटी पुलिस  
 

3/29/2025 1:32:50 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : औरंगबाद के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों का बेरहमी से पिटाई कर दिया । जिससे कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना में मृतक की पहचान रोहतास के  डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा निवासी पिंटिस कुमार के रूप में की गई है। जबकि जख्मी गोलू सोवर के रूप में की गई है दोनों मोहनिया बिगहा का हीं रहने वाला है। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे जहां एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरे युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरुण ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है। इधर मृतक का शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई।पुलिस शव को कब्जे में लेते हुपोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट