Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य चुनाव जीतना है , बूथ सशख्तीकरण पर हुई बैठक

5/20/2025 3:57:42 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार में चुनावी गतिविधियां जोरों पर है। इस क्रम में भाजपा जहानाबाद के विधानसभा जहानाबाद अंतर्गत ग्रामीण मंडल किनारी के कार्य समिति की बैठक ग्राम टाली बाजार में हुई। इसकी  शुरूआत  श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं वंदे मातरम गायन के साथ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल किनारी के मंडल अध्यक्ष आदित्य पाण्डे के द्वारा की गई। मौके पर बतौर  मुख्य अतिथि पार्टी के  जिला अध्यक्ष धीरज कुमार उपस्थित रहे जबकि  मंडल प्रभारी के नाते जिला मंत्री ब्रजेश कुमार उपस्थित रहें । मंडल अध्यक्ष आदित्य पाण्डे ने अपने संबोधन  में  कहा कि यह कार्य समिति की बैठक मुख्य रूप से बूथ को कैसे सशक्त किया जाय  इसके लिए  बुलाई गई है । हमारा लक्ष्य विधान सभा चुनाव जीतना है। बैठक में जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में  हम जहानाबाद विधानसभा को कैसे जीतेंगे ? इन बातों पर विशेष ध्यान देते हुए  आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर लग जाएँ । और प्रत्येक बूथ से पांच सक्रिय एवं मजबूत कार्यकर्ता की सुची तैयार करें। जिससे कि आने वाले चुनाव में हम प्रत्येक बूथ को जीत सके । उन्होंने और भी कई तरह की पार्टी के संगठनात्मक कार्य योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से बताएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारे रीढ़ है। अपने सम्बोधन में जिला मंत्री ब्रजेश  कुमार ने कहा कि चुनाव में जितने का मूल मंत्र बूथ जीतनी होती  है और बूथ हम तभी जीतेंगे जब हमारे बूथ के कार्यकर्ता मजबूत होंगे। आप लोग आज से ही अपने-अपने कार्यों में लग जाए। बैठक के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा सेना के सम्मान में इस मंडल में तिरंगा यात्रा भी निकाला गया । बैठक में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह , युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी शुभमराज राज , पप्पू शर्मा, मंटू पांडे, गजेंद्र चौधरी, दीपक पासवान, मोहन पांडे, सुजीत कुमार, अनिल पांडे ,सुनीता देवी ,अनीता देवी, मोहन पांडे, प्रेम दत्त मिश्रा, धर्मदेव प्रसाद वर्मा एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट