Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धरना प्रदर्शन करना लोगों का मौलिक अधिकार ,बाघमारा केअंचलाधिकारी  पूरी कार्यकाल की हो जाँच : विजय झा   
 

5/21/2025 4:14:04 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : सविंधान में सभी देशवासियों को अपना हक अधिकारी के लिये धरना प्रदर्शन करने का मौलिक अधिकार है। पर इससे भी लोगों का परेशानी हो रही है। यह बातें पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय कुमार झा ने अपने आवासीय कार्यालय रानी बाजार कतरास में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाघमारा सी ओ (अंचलाधिकारी ) के कार्यकाल की पूरी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बाघमारा सी ओ बाल किशोर महतो को राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी चक्रधरपुर के तत्कालीन अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  उनपर जमीन अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है। इस मामले में तमाम तथ्य उनके खिलाफ पाए गए हैं। इसके साथ ही उनपर भूमि सुधार न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने का भी आरोप है। श्री झा ने कहा कि बाघमारा अंचल में ग्राम स्वराज अभियान रैयत की समस्या को लेकर प्रत्येक मंगलवार को बाघमारा अंचल कार्यालय पर विरोध कार्यक्रम धरना के बाद शव यात्रा निकल कर बाघमारा सी ओ का पुतला दहन किया था। ये किसी भी देश के नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। 12 नामजद के ख़िलाक मामले दर्ज करवाकर बाघमारा सी ओ ने मुकदमा दायर करके जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया है जो निंदनीय है, डी जी पी केश के अनुशंधान कर्ता को निर्देशित करे। अंचल कार्यालय में तय समय सीमा के अंदर निर्धारित कार्य क्यो नही हो रहा है इसके पीछे बाघमारा सी ओ का क्या मंशा है,उनका चल अंचल संपति की जांच होनी चाहिये। मौलिक अधिकार के लिये किसी भी हद तक जा सकते है। इस सम्बंध में उपायुक्त, एस एस पी,थाना प्रभारी, व अन्य को पत्र दिया था। मौके पर जगत महतो, मणिलाल साव, कमल महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट