Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एस एन एम सी एच धनबाद में BNS के तहत नए कानूनों की जानकारी पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला 

2/15/2025 5:43:26 PM IST

7387
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एस एन एम सी एच )  परिसर में शनिवार को  BNS के तहत नए कानूनों की जानकारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत नए कानून की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों और पारामेडिकल कर्मचारियों को नए आपराधिक कानून (बीएनएस) के तहत उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर सुमित कुमार महोदय ने वहां मौजूद लोगों को नए आपराधिक कानूनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए उसकी बारीकीयो को विस्तार पूर्वक समझाया।डीएसपी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना है। उन्होने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे चिकित्सा कर्मी अपने अधिकारों और दायित्वों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे ताकि निष्ठापूर्वक अपने जिम्मेवारी का निर्वहन कर सके।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क