Date: 13/08/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उच्च न्यायालय सहित एन.जी.डी.आर.एस. के लंबित मामलों की शीघ्र निष्पादन का उपायुक्त ने दिया निर्देश  
 

2/20/2025 6:43:11 PM IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामले तथा एन.जी.डी.आर.एस. के लंबित मामलों की शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को दी है। वह उक्त मामलों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहीं थीं। उन्होंने  जिले में 500 एम.टी. एवं 100 एम.टी. क्षमता के गोदाम बनाने तथा नगर निगम को भूमि हस्तांतरण करने के लिए  सभी अंचल अधिकारियों को भूमि चिन्हित कर शीघ्र विवरण देने का निर्देश दिया। साथ ही एन.जी.डी.आर.एस. के सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने, तय फॉर्मेट में रिपोर्ट बनाने तथा अंचल अधिकारियों को रिपोर्ट में अपना मंतव्य देने का निर्देश भी  दिया।बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सरकारी अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, डीएलओ राम नारायण खलको, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीएसडब्ल्यूओ अनीता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क