Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीएमडी आवास पर हुआ होली मिलन समारोह, हर धर्म के लोगों ने पेश की एकता का मिसाल 

3/15/2025 2:05:15 PM IST

223
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के आवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीसीसीएल परिवार के सदस्यों समेत विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर होली के रंगों में सराबोर होते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।कार्यक्रम में बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल के.पी. रमैया, डायरेक्टर फाइनेंस राकेश कुमार सहाय, डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह, डायरेक्टर टेक्निकल मनोज कुमार अग्रवाल, सीवीओ अमन राय, डीआईजी सीआईएसएफ आबिद खान,  पत्रकार एम. अली, वरिष्ठ पत्रकार बलराम दुबे, सभी एरिया के जीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।समारोह में पारंपरिक होली गीत, रंग-गुलाल और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सभी ने होली के इस पावन पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि “कंपनी की प्रगति के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा।" उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी समरसता और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिलजुल कर त्योहार की खुशियों को साझा किया।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क