Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Rekha's Birthday:इतिहास की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली रेखा,पहली फिल्म के लिए कितने रुपए लिए थी... 

10/10/2025 12:59:11 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi: हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली रेखा के लिए 10 अक्टूबर का दिन बेहद खास होता है. आज ही के दिन अभिनेत्री का जन्म 1954 में चेन्नई में हुआ था. रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा ने 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था और सालों तक वो बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं. इस दिग्गज अदाकारा ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है। 
 
रेखा की पहली फिल्म की कमाई
 
रेखा की नेटवर्थ के बारे में जानने से पहले हम आपको एक्ट्रेस की पहली फिल्म की कमाई के बारे में बता रहे हैं. अभिनेत्री ने अपना करियर फिल्म ‘अनजाना सफर’ से शुरू किया था, लेकिन ये फिल्म 10 साल बाद ‘दो शिकारी’ नाम से रिलीज हुई थी. इसमें उनके अपोजिट अभिनेता विश्वजीत चटर्जी लीड रोल में थे। 
 
इस फिल्म का डायरेक्शन कुलजीत पाल ने किया था. फिल्म में विनोद खन्ना, अमजद खान, पद्मा खन्ना, जोगेंद्र शैली और कैस्टो मुखर्जी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. बताया जाता है अपनी पहली पिक्चर के लिए रेखा को 25 हजार रुपये फीस मिली थी. जबकि बाद में उन्होंने लाखों से लेकर करोड़ों तक की फीस भी वसूली थी.
 
कितनी अमीर हैं रेखा?
 
रेखा ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ये दिग्गज अदाकारा मुंबई के बांद्रा में जिस ‘बसेरा’ नाम के आलीशान बंगले में रहती हैं, उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. वहीं उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें ऑडी ए8, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और बीएमडब्ल्यू i7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 332 करोड़ रुपये है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क