Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेरवासियों के लिए इस रावण दहन रहेगा खास , रावण दहन की तैयारी पूरी 

10/1/2025 5:48:48 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: - मुंगेर में कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा रावण , मेघनाथ और कुंभकरण । कल 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक पोलो मैदान में होगा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन। होगी शानदार आतिशबाजी । जिसको लेकर तैयारी अपने आखिरी पड़ाव पर है ।
बताया जाता है कि मुंगेर के रामलीला मैदान दुर्गापूजा समिति  की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  इस बार स्थानीय दक्ष कारीगरों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले तैयार किए जा रहे हैं। रावण का पुतला 40 फिट, कुंभकरण का 30 फिट और मेघनाथ का 30 फिट ऊंचा होगा। इस बार दर्शकों के लिए सबसे खास आकर्षण केंद्र बनेगा यह रावण दहन  का कार्यक्रम । इस कार्यक्रम में  अनुभवी आतिशबाजों की टीम भी पहुंच गई है जो अपने आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन करेगी, जिससे दशहरा उत्सव का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। समिति ने इस बार कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित  भी किया है।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर  जिलाधिकारी , एसपी  होंगे साथ ही हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों के सामने 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे भव्य रावण दहन होगा। समिति सहित अन्य सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से इस बार का दशहरा उत्सव यादगार बनने जा रहा है। समिति को भरोसा है कि मुंगेरवासी इस भव्य आयोजन की सराहना करेंगे और विजयदशमी का पर्व हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट