Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गया जी में किया अपनी मां व पूर्वजों का पिंडदान
 

10/14/2025 2:36:54 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwari  .
 
Gya ee  : बिहार के गया जी में मंगलवार को बहुभाषी व कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप पहुंचे।  मशहूर साउथ एक्टर सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया।  गया जी में सुदीप संजीव ने कहा, कि यहां पिंडदान का कर्मकांड कर अद्भुत शांति मिली है। अपनी मां के अलावा पूर्वजों का भी पिंडदान का कर्मकांड किया।  पिंडदान का कर्मकांड तीर्थ पुरोहित विनोद आचार्य के द्वारा संपन्न कराया गया।  इस दौरान किच्चा सुदीप के अलावे उनके परिवार के कई और सदस्य मौजूद थे   जिसमें भाई-बहन और चाची शामिल थी।  करीब 2 घंटे तक रहकर अपने मां और पूर्वजों का पिंडदान का कर्मकांड किया अभिनेता किच्चा सुदीप ने किया।।
 
गयाजी में अद्भुत शांति मिली 
 
वहीं, तीर्थ पुरोहित बिनोद आचार्य ने बताया कि साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने गयाजी में पिंडदान किया. पिंडदान के बाद उन्होंने कहा कि यहां अदभुत शांति मिली है. पिंडदान का कर्मकांड करने के बाद वह काफी प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा सुदीप संजीव ने बिहार और गया की प्रशंसा की. बहुभाषी फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव आज मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचे और फिर उसके बाद तीर्थ पुरोहित विनोद आचार्य द्वारा पिंडदान का कर्मकांड किया. इसके बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पिंड अर्पित किया. भगवान विष्णु के अलौकिक चरण चिन्ह का दर्शन किया. वहीं पावन फल्गु नदी को भी गए. इस तरह साउथ अभिनेता ने विष्णुपद अक्षयवट और फल्गु में पिंडदान का कर्मकांड संपन्न किया.
 
बहुभाषी अभिनेता है सुदीप संजीव  मक्खी फिल्म काफी हुई थी चर्चित
 
बता दें, कि सुदीप संजीव कर्नाटक के रहने वाले हैं और प्रसिद्ध कन्नड अभिनेता हैं. ये बहुभाषी अभिनेता भी हैं. विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं. खासकर मक्खी फिल्म काफी चर्चित हुई थी. देश की काफी चर्चित फिल्म मक्खी थी और इसमें इन्होंने दमदार अभिनय किया था. इस तरह मक्खी जैसी फिल्म से दमदार अभिनय की प्रस्तुति देने वाले सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप आज गया जी को पहुंचे और पिंडदान का कर्मकांड किया. किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया. विष्णुपद, अक्षयवट और फल्गु में पिंडदान का कर्मकांड संपन्न हुआ.साउथ एक्टर संदीप किच्चो आज गया जी को पहुंचे और अपनी मां और पूर्वजों का पिंडदान का कर्मकांड किया. विष्णुपद  अक्षयवट, फल्गु में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया. पिंडदान करने के बाद इन्होंने बताया कि गयाजी में उन्हें अदभुत शांति मिली है. 
 
विनोद आचार्य, तीर्थ पुरोहित.
 
मैं अपनी मां का पिंडदान करने गया जी आया हूं. पिंडदान करने के बाद मुझे अद्भूत सुकून मिला. मेरे साथ परिवार के कई और सदस्य हैं. बिहार और गया अच्छा है. गया जी मोक्ष नगरी है. मक्खी फिल्म की सफलता पर कहा कि यह सब जनता का आशीर्वाद है. 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट