Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में रही ईद की हलचल , बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी ईद की नमाज

3/31/2025 4:05:08 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : रमजान महीने के अंतिम दिन चांद नजर आने के ठीक अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है। मुंगेर में ईद को लेकर मुंगेर के शास्त्री नगर बड़ा ईदगाह मैदान में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज पढ़ी । ईद की नमाज इमाम ने सबों को पढ़ाई। शास्त्री नगर ईदगाह में सुबह 7:00 से ही नमाजी अलग-अलग इलाके से पहुंचने लगे थे । 7:30 पर इमाम ने नमाज के तरीके और व्यवस्था पर नमाजियों को बताया फिर नमाज शुरू की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि रमजान के पाक महीने में पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है लेकिन ईद की नमाज अदा करने के पीछे एक खाश वजह है वो ये कि रमजान के मुकद्दस महीने मे पूरा महीना रोजा रखना और अल्लाह कि इबादत करने के बाद खुशी मे लोग शहर से दूर खुले मैदान मे दो रकअत नमाज अदा करके अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है।ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए मुंगेर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ,एसडीम शैलेंद्र कुमार सिंह ,कासिम बाजार थाना प्रभारी, पूरब सराय थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर दूसरे धर्म के लोगों भी शास्त्री नगर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तयाज खान की रिपोर्ट