Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेकारबांध छठ घाट पर आस्था का दिखा जनसैलाब ,छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य 
 

4/3/2025 5:32:43 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : - धनबाद कोयलांचल में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दी।   आज तीसरे दिन धनबाद के बेकारबांध तालाब में जिला प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों के लिए खासा व्यवस्था कर रहा था। खुद छठ तालाब के चारो और नगर निगम के अधिकारी अलर्ट मोड़ में दिखे वही जगह जगह पुलिस भी तैनात दिखी।  धनबाद के बेकारबांध तालाब में अर्ध देने के लिए आस्था का सैलाब देखने को मिला शाम ढलते ही श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिए। श्रद्धालुओं ने कहा कि छठ पर्व पर भारी आस्था है, पूरे विधि  विधान के साथ छठ महापर्व किया जाता है, घर के लोग जो बाहर रहते है वे भी छठ पर्व  पर शामिल होने घर आते है। 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट