Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरक्यूपी कार्य वर्ष 2024 - 25  का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने की 

4/12/2025 7:45:35 PM IST

96
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  : पथ प्रमंडल बोकारो की ओर से होने वाले राईडिंग क्वालिटी सुधार (आरक्यूपी) कार्य वर्ष 2024 - 25  का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने शनिवार को किया। चंद्रपुरा के झरनाडीह सीआईएसएफ बैरियर के पास  शिलापट्ट का अनावरण कर किया। यह चंद्रपुरा, भंडारीदह, फुसरो रेलवे क्रांसिंग नंबर चार, कथारा, गोमिया तक 36 किलोमीटर में होने वाले मरम्मती कार्य की लागत साढ़े 48 करोड़ रूपये है।शिलान्यास के बाद विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि संवेदक गुणवता के साथ कार्य को करें।  यह सड़क 31 किलोमीटर बेरमो विधानसभा में जबकि पांच किलोमीटर गोमिया विधानसभा में यह कार्य होगा। विधायक अनूप सिंह ने संवेदक व विभाग के अघिकारियों से कहा कि सड़क के बगल में जहां भी नाली टूटी हुई है उसकी मरम्मत कराकर स्लैब से ढंक दें। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के एसडीओ रत्नेश्वर दास संबंधित कंपनी के विक्रम सिंह सहित कांग्रेस के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभू दयाल सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतन सिंह,शशि भूषण सिंह, रजनीश दास, मो. सलीम, रूपलाल गोप,सहदेव सिंह, उमेश कुमार,चंद्रपुरा मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, राँगामाटी दक्षिणी मुखिया नारायण मरांडी,रोशन सिंह सहित विभिन्न पार्टियों के नकूल महतो, पवन राय,इसलाम अंसारी, दीनदयाल सिंह आदि लोग उपस्थित थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क