Date: 23/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जनता दरबार में पत्नी पर पति ने लगाई जालसाजी व धोखाधड़ी एलआईसी पॉलिसी की राशि गबन का आरोप 
 

4/25/2025 4:30:13 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उनकी पत्नी ने धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर उनकी एलआईसी पॉलिसी से 40409 रुपए का गबन कर लिया है। यह आरोप आज कतरास से आए व्यक्ति ने एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा के द्वारा समाहरणालय में लगाए गए जनता दरबार में लगाया। उन्होंने बताया कि एक दिन उनके मोबाइल पर एलआईसी पॉलिसी का भुगतान कर देने का मैसेज आया। जब एलआईसी के कतरास ब्रांच में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि एलआईसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर और शाखा प्रबंधक की मिली भगत से उनकी पत्नी ने जाली कागजात बनवाकर रुपए का गबन किया है। आवेदन में उनके जाली हस्ताक्षर और उनका पुराना फोटो लगाकर एक एफिडेविट भी दिया था। पीड़ित ने एडीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।वहीं बैंक मोड़ से आई एक महिला ने एडीएम को बताया कि उनकी बहू आए दिन प्रताड़ित करती है और घर में प्रवेश करने से रोकती है। जबकि जमीन और मकान उनके पति ने खरीदा है। बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर पति-पत्नी बस्ताकोला रहने चले गए हैं। जब वे अपने घर में जाने का प्रयास करते हैं तो बहू लड़ाई झगड़ा कर उन्हें घर में घुसने नहीं देती है।इसके अलावा जनता दरबार में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने, सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, वार्ड 23 में नाली का निर्माण कराने, रजिस्ट्री और म्यूटेशन हो जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा जमीन का कब्जा नहीं देने, सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद,, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क