Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोबाइल मांगने की साधारण बात पर किया जानलेवा हमला     

5/11/2025 4:32:43 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : देश में विकाश के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला मोबाईल नवजवान व बच्चों के लिए अभिशाप भी बन रही है। जोड़ापोखर थाना अंतर्गत हांडी पट्टी निवासी राहुल हांडी नामक युवक ने वही के रहने वाले  एक युवक अनिकेत  पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। राहुल हांडी ने बताया कि उसका भाई का मोबाइल उस युवक से मांगने पर हमला किया गया।  उक्त मामले पर थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला  संज्ञान आया हे जांच के  बाद करवाई की जाएगी। इस प्रकार मौजूदा दौर में मोबाईल बच्चों व युवकों के लिए खतरनाथ भी बनता जा रहा है। सिंदरी के भाजपा नेता शैलश सिंह व रवि कुमार ने आमजनों से अपील की है कि  वह परिवार के बच्चों सहित नवजवानों को जरूरत को छोड़ आम समय में उन्हें हमेशा मोबाईल से अलग रखें। ताकि भविष्य में उनकी विकाशोन्मुखी कार्यों में बाधा न बनें।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट