Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एस एस एम इंटर कॉलेज मे हुई अभिनन्दन सह प्रतिभा सम्मान समारोह

5/17/2025 6:03:17 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : सिजुआ स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज मे अभिनन्दन सह  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्यतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो  उपस्तिथ हुए। मौके पर कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं  मे विशाल कुमार महतो, ओम कुमार, ऋषिकेश पासवान जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा 2025 मे शानदार सफलता हासिल करने पर महाविद्यालय के ओर से आज सम्मानित किया गया। इस कड़ी मे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है छात्र-छात्राओं को धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए मेहनत करनी चाहिए। इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शुरू से ही बेहतर रहा है और आगे भी रहेगा हमें ऐसा पूर्ण विश्वास है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हमें हमेशा गौरवान्वित करते रहते हैं।अपनी मेहनत,लगन के दम पर पूरे देश भर में अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं जो इस महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। 
 
 
 
बाघमारा से कोयलनच लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट