Date: 20/05/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईसीएसई दसवीं की बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक पाकर पल्लवी पाठक बनी स्कूल टॉपर 
 

4/30/2025 5:30:48 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : डीनोबिली स्कूल सिंदरी की छात्रा पल्लवी पाठक ने आईसीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल की टॉपर पद पर अपनी कब्जा जमा ली है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पल्लवी पाठक ने हिस्ट्री सिविक्स में 100 प्रतिशत,गणित में 98 प्रतिशत, विज्ञान में 95 प्रतिशत,अंग्रेजी में 90 प्रतिशत,हिंदी में 98 प्रतिशत,कंप्यूटर में 98 प्रतिशतअंक प्राप्त कियें है।पल्लवी अपने नाना शंकर पांडेय,नानी मीनाक्षी पांडेय ,मामा सिद्धार्थ,राहुल,अभिषेक पांडेय  के पास रहकर पढ़ाई कर रहीं है। पल्लवी शहीद आर्मी जवान  राजा पाठक की पुत्री है। उसके इस सफलता पर माता पूजा पाठक ,दादा स्वेंद्र पाठक ,दादी पुष्पा देवी सहित ननिहाल में मामा मामी ने बधाई दी है व  उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट