Date: 25/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 एनकाउंटर में मारा गया JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा ,10 लाख का था इनाम

5/24/2025 11:32:30 AM IST

230
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : लातेहार पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया. मारे गए दूसरे उग्रवादी की पहचान प्रभात लोहरा के रुप में हुई है.जानकारी के मुताबिक लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान पर थी. अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी. इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारा गया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहार अपने संगठन के सदस्यों के साथ इचावार के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया.
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट