Date: 25/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिरफिरे पति ने लोहे के रड से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या,खुद को किया थाना में सरेंडर,जांच में जुटी पुलिस

5/25/2025 12:34:16 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Shivhar  : शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा गांव में  आपसी विवाद में सिरफिरे पति ने लोहे के रड से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने पत्नी को कमरे में बंद कर तब तक पीटा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गर्द। हैरत की बात यह कि हत्यारा पति खुद पिपराही थाना पहुंचकर पुलिस को पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। वहीं अपना गुनाह कबूलते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता के नेतृत्व में मीनापुर बलहा गांव पहुंची पुलिस ने मृतका पूजा कुमारी (30) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पति अमरेश कुमार को हिरासत में ले लिया है।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बताया की मीनापुर बलहा गांव निवासी अमरेश कुमार शनिवार की दोपहर थाने पर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाते हुए पत्नी की हत्या की बात कहीं। साथ ही खुद को गिरफ्तार करने की बात कही। इसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची। जहां पूजा कुमारी का शव पड़ा था। पुलिस ने अमरेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि अमरेश कुमार नशेरी व सनकी प्रवृति का व्यक्ति है। वह अक्सर अपने घर में मारपीट व हंगामा करता रहा है।  पूजा कुमारी की अमरेश कुमार के साथ आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिससे छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व चार वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी है।ग्रामीणों के अनुसार सनकी प्रवृत्ति का होने के कारण अमरेश कुमार का किसी से अच्छा संबंध नहीं रहा है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क