Date: 25/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस रखेगी अपराधियों पर पैनी नजर शहर के चप्पे चप्पे पर तीसरी आँख

5/25/2025 1:12:52 PM IST

145
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
kodrma : झुमरी तिलैया शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है. कोडरमा पुलिस और चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से शहर के 38 प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, उसका कंट्रोल यूनिट झंडा चौक स्थित पुलिस बीट में लगाया गया है. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट का विधिवत्त उद्घाटन किया. शहर के 38 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण लगेगा बल्कि अपराधियों की पहचान करते हुए उन्हें जल्द पकड़ा जा सकेगा. बता दें कि तकरीबन 10 साल पहले कोडरमा पुलिस की ओर से शहर के चार प्रमुख स्थान महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झंडा चौक और पूर्णिमा टॉकीज के पास कैमरे लगाए गए थे जो कई सालों तक काम करने के बाद तमाम कैमरे खराब हो गए थे. बहरहाल कोडरमा पुलिस ने सामाजिक प्रयासों के जरिए शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.
 
कोडरमा से कोयलांचल  लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोट