Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
 

5/26/2025 12:02:00 PM IST

394
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Hyaderabad  : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हैं. 26 मई को सुबह-सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं, जिसमें से उन्होंने अपने देश की इकोनॉमी पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने अग्निवीर के लिए नारे भी लगाए हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन अपने बिजी शेड्यूल निकालकर अपने फैंस के लिए अक्सर पोस्ट करते हैं. 26 मई को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई पोस्ट किए. एक पोस्ट में उन्होंने भारत के इकोनॉमी पर बात करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.'
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बात करते हुए लिखा है, 'अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत. और 2.5-3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. संयुक्त राज्य अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ, चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ, जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ और भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर.'
 हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत के चलाए गए मिशन ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बॉलीवुड के शहंशाह ने 11 मई को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, के बारे में विस्तार से लिखा था.बिग बी ने हाल ही में 2024 में टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा 'वेट्टैयन' में अभिनय किया था. 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क