Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख धनबाद में भी अस्पताल  प्रबंधन भी हुए सक्रिय 

5/30/2025 1:23:28 PM IST

204
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। 25 मई को बेंगलुरु से लौटी 44 वर्षीय महिला में बुखार सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा है और मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। चिकित्सकों ने उसे होम आइसोलेशन के गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसको लेकर झारखंड के अन्य जिले भी कोरोना से बचाव के प्रति सक्रिय हो चुके हैं। स्थिति को देखते हुए धनबाद प्रशासन ने यहां के भी तमाम छोटे -बड़े अस्पतालों को संबंधित मामले में गाइड लाइन का पालन की शख्त हिदायत दी है। विशेष रूप से यहां के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमसीएच में इस मामले में फूँक फूँक कर कदम उठाया जा ताकि इसका खामियाजा आम लोगों को न उठाना पड़े।
 
 
 जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट