Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री 4 और 5 जून को विभाग के विभिन्न योजनाओं का रिमोट से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे  
 

6/3/2025 4:53:21 PM IST

114
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 4 और 5 जून को रहेगें मुंगेर में विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वह 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास रिमोट से ऑनलाइन करेंगे। जिसको ले विभाग पूरी तैयारी करने में जुट गया है । मुगेर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 जून को बाढ़, बेगूसराय और मानसी में अस्पतालों का जायजा लेने के पश्चात शाम 6.30 बजे मुंगेर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 100 बेड के मॉडल अस्पताल का जायजा लेने के बाद रिमोर्ट से जिले में बनने वाले 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री का रात्रि विश्राम मुंगेर में ही होगा। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा सिविल सर्जन मुंगेर को भेजे गए पत्र में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है। सिविल सर्जन डा. ध्रुव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 4 जून को पटना, बाढ़, बेगूसराय तथा खगड़िया के मानसी में विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों के बाद शाम 6.30 बजे मॉडल अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट