Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माधुरी दीक्षित फैन्स क्लब ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधे का वितरण 

6/4/2025 3:28:08 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamsedpur   :  पप्पू सरदार ने  माधुरी दीक्षित फैन्स क्लब के माध्यम से राम मंदिर बिष्टुपुर  परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साफ-सफाई और पेड़ों का वितरण किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को शामिल करने के उद्देश्य से की गई थी। ऐसे आयोजनों से न केवल पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलती है, बल्कि समुदाय के लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता बढ़ती है। पौधे का वितरण और साफ-सफाई अभियान जैसी गतिविधिया पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित करने से लोगों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है। पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में माधुरी दीक्षित फैनस क्लब और पप्पू सरदार की भूमिका सराहनीय है, और उम्मीद है कि ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट