Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में किया गया पौधारोपण

6/5/2025 12:38:53 PM IST

116
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में गुरुवार को पौधरोपण किया गया। जहां डीएसपी हेडक्वार्टर -1 शंकर कामती, सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जहां सभी लोगों पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया। मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर -1 शंकर कामती ने बताया कि जिस तरह आप अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार आप अपने कॉलोनी को भी साफ रखने की कोशिश करें। इससे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहेगा। इस दौरान लोगों से प्लास्टिक कैरी बैग, प्लास्टिक बोतल एवं प्लास्टिक से बने अन्य सामग्रियों को व्यवहारिकता के पश्चात प्रबंधन द्वारा दिए गए कूड़ादान में डाले। 
वही उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे खूबसूरत काम पौधरोपण है। पर्यावरण की सुरक्षा उसके संवर्धन के लिए पेड़ लगाना बेहदर जरुरी है। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।
कोयलांचल लाइव डेस्क