Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शनि महराज प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारे का आयोजन 

6/6/2025 1:53:32 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra  : चतरा शहर के छठ तलबl स्थित नव निर्मित शनि मंदिर में कर्म के देवता शनि महराज की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हवन भंडारे के साथ संपन्न हो गया। आचार्य शिवनन्दन शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजन हवन कर शनि महराज के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आचार्य के सहयोगी में रूपेश मिश्रा, गौतम उपाध्याय शामिल थे। वैदिक मंत्रोचारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व वेदी पूजन कर (अरणी मंथन) के द्वारा अग्नि प्रज्वलित की गई । यजमान के रूप में संजय कुमार अग्रवाल सह पत्नी मंजू अग्रवाल थे। इस दौरान दूरदूर से आए श्रद्धालुओं ने  बाबा के जयकारे लगाए वहीं महिलाएं भजन कीर्तन करती रहीं प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत संध्या आरती की गई ।तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनि महराज के मंदिर निर्माण से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था मंदिर निर्माण कमेटी के संचालक  डॉ० विजय अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, तारा सोनी, राजीव कुमार मित्तल, बाबू भाई अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल  एवं अन्य सहयोगियों ने की। मौके पर सुनैना अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, प्रशांत गोयल, मनोरमा अग्रवाल, सुषमा देवी, आनंद ताम्बी, राजकुमारी देवी, संजय पाण्डेय सैकड़ों वालीयेंटर्स शामिल थे।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट