Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कांग्रेस ने नीतीश सरकार के खिलाफ भरी हूंकार,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान

6/12/2025 12:53:04 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanbad : बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कार्यालय तक जोरदार मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में लगातार 20 वर्षों से एनडीए की सरकार है, लेकिन आज भी प्रदेश का शिक्षित युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और मजबूरी में पलायन कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में लगभग पाँच लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार युवाओं को केवल आश्वासन दे रही है। उन्होंने मांग की कि सभी विभागों में खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाए, अन्यथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता छोड़नी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया,तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट