Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों अवधि विस्तार को मिली मंजूरी 

7/3/2025 3:57:23 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : समाज कल्याण विभाग के सभी संविदा कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रशासन ने उनकी अवधि विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक में इसे स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग में संविदा पर कार्यरत 44 महिला पर्यवेक्षिका, चार लिपिक, तीन आदेशपल एवं दो सांख्यिकी सहायिका का वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के लिए अवधि विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की।उपायुक्त ने वैसे कर्मी जिनकी कार्यशैली असंतोषजनक है, को चयन मुक्त कराने, जिस क्षेत्र में आंगनबाड़ी बंद रहती है उस क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका को शॉ कोज करने तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की निरंतर निगरानी व समीक्षा करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर तथा  प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क