Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वोटर लिस्ट विवाद और मज़दूर अधिकारियों को लेकर विपक्षी का हल्ला बोल

7/9/2025 11:52:07 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin  
 
Gaya : वोटर लिस्ट मामले पर बिहार में संग्राम छिड़ा है। वोटर लिस्ट में संशोधन और सुधार को लेकर बिहार में विपक्षी दलों का हल्ला बोल वोटर लिस्ट में सुधार के बहाने संग्राम छिड़ चुका है, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में मजदूरों का चक्का जाम लेबर लॉ पर भारत बंद आज आह्वान पर बिहार सहित पूरे देश में बंद के समर्थन में विपक्षी दल सड़कों पर उतर चुके हैं। आज के बंद का व्यापक असर बिहार के गया जी में देखने को मिल रहा है। राजद सहित यूपीए के घटक दलों द्वारा बंद के समर्थन में सड़कों पर नारेबाजी, प्रतिष्ठानों को जबरन बंद करने तथा सड़कों पर दिनचर्या के लिए आते जाते लोगों को जबरन घर में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आज अहाले सुबह से ही गया जी के प्रमुख सड़कों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। छोटी-मोटी खोमचा लगाने वाले और रेहड़ी पर बेचने वाले लोगों में खौफ का व्यापक का असर देखने को मिल रहा है। बंद समर्थकों द्वारा लाठी, डंडे, झंडा बैनर जैसे सामान लेकर खुल्लम-खुल्ला सड़कों पर बंद करने के लिए धमकाते दिख रहे हैं। आने जाने वाले लोग भी इस खौफ के कारण सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं। गया के रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, सहित सभी आवागमन के संसाधनों पर इसका व्यापक असर है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट