Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बिजली GM के कार्यालय के बाहर दो स्टाफ को जिला से बाहर ट्रांसफर करने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

7/10/2025 4:51:41 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :राम कृष्ण सिंह प्रदेश महामंत्री ने बताया कि अभिषेक कुमार सिंह एवं कृष्ण कुमार को बेवजह धनबाद से तेनुघाट स्थानांतरण करने को लेकर वार्ता के प्रति कागजी नोटिस देने के बाद में महाप्रबंधक ने वार्ता के लिए नहीं बुलाकर आंदोलन का न्यौता दिया। विद्युत अधीक्षण अभियंता धनबाद में अभिषेक कुमार को झरिया से अंचल कार्यालय एवं कृष्णा प्रसाद को गोविंदपुर से अपना कार्य करते हुए अंचल कार्यालय में स्थानांतरण किया दोनों सुचारू रूप से कार्य संभाल रहे थे अधीक्षण अभियंता कार्ड से काफी खुश है कोई शिकवा शिकायत नहीं के बावजूद महा प्रबंधक ने दोनों को स्थानांतरण तेनुघाट कर दिया मा प्रबंधन से अनुरोध किया कि दोनों को स्थानांतरण लोकल में कहीं भी कर दिया जाए लेकिन महाप्रबंधक ने बदली रोकने पर अपनी असमर्थता जताई केवल इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दिया की फील्ड कामगार को भी हम बदली करेंगे इसके पहले भी उन्होंने 40 कर्मियों को बदली कर दिया था। जबकि धनबाद एरिया बोर्ड के अंतर्गत करीब 6 लाख उपभोक्ताओं का मंत्र 450 कर्मी जान जोखिम पर डालकर सेवा दे रहे हैं यानी 1300 उपभोक्ताओं को मात्र एक आदमी संभाल रहे हैं इसके बावजूद भी दंड दिया जा रहा है। धनबाद में बिजली नहीं है पांच शिक्षा मन से बिजली बिल उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है उपभोक्ता पैसा लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं इसकी चिंता महाप्रबंधक को नहीं है केवल और केवल कामगारों में नीचे तक को कर्मियों को किस तरह से तंग किया जाए यही उनकी प्राथमिकता है। झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में मांग किया है कि महाप्रबंधक को स्थानांतरण धनबाद से अनियंत्रित किया जाए ताकि धनवाद एरिया बोर्ड में शांति बरकरार रह सके पूरे धनबाद एरिया बोर्ड में एक पखवाड़ा के बाद चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा प्रदर्शन में दोनों जिला के प्रतिनिधियों में भाग लिया।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव डेस्क