Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बारिश ने बिगाड़ी गाँव और शहर की सूरत, रेल पटरी भी नहीं रहा अछूता, परिचालन रहा बाधित

7/16/2025 5:55:13 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikas
 
Gaya : लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कई हिस्सों में अब इसका असर देखने को मिल रहा है। गया जिले में रातभर हुई बारिश का असर आम जन जीवन पर पड़ा है। यहां कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया तो वहीं लगातार तेज बारिश की वजह से पहाड़ से गिरकर मलबा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। रेल पटरी पर मलबा गिरने से कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। यहां शेरघाटी शहर के पलकिया शेरपुर और फतेहपुर आदि को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना डायवर्शन पुल भी टूट जाने की खबर है। वहीं इमामगंज में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से पकरी गुरिया गांव के बधार में बाढ़ सा नज़ारा देखने को मिला। बारिश से आई तबाही की वजह से धान की फसल यहां बह गई और किसान परेशान हो गए हैं। इसके अलावा बोधगया के निचले इलाकों में कई घरों में भी पानी घुस जाने से  यहाँ की लोगो को काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल कमोवेश बोधगया प्रखंड के बसाढी पंचायत के आदर्श ग्राम में देखने को मिला है। इधर गया-कोडरमा रूट पर बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया। रेल ट्रैक पर मलबा गिरने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। अप लाइन में सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इस ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन रुकवाया गया। अधिकारी और कर्मी तुरंत राहत कार्यों में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद रेल पटरी से मलबा हटाया गया। 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट