Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व CM रघुवर दस पहुंचे सूर्य मंदिर धाम, भोलेनाथ पर किये जलाभिषेक

7/28/2025 1:59:10 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Jamshedpur : सावन के तीसरी सोमवारी के अवसर पर शहर के सभी शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं सुदगोड़ा के सूर्य मंदिर धाम में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में भक्त सुल्तानगंज से आए जल को लेकर सूर्य मंदिर धाम पहुंचे। गेरुआ रंग में पूरा इलाका रंग गया। बोल बम के नारों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, विधायक व बहू पूर्णिमा दास साहू, पत्नी रुक्मणी दास और पुत्र ललित दास के साथ हाथ में जल लिए, पदयात्रा करते करीब 2 घंटे का सफर तय कर, सूर्य मंदिर धाम पहुंचे और जलाभिषेक किया। वहीं पूरा इलाका बोल बम के नारों से गूंज उठा, चारों तरफ गेरुआ रंग मे रंग गया। वैसे इस कावड़ की यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर का नज़ारा देखने को मिला, जहां ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर कंधा पर मिसाइल लिए लोग सूर्य मंदिर धाम पहुंचे। वहीं देर शाम गंगा आरती का भी आयोजन सूर्य मंदिर धाम में किया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने राज्य वा देश और दुनिया में शांति कायम हो सुख समृद्धि से लोग रहे इसकी कामना की है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट