Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली की लचर व्यवस्था पर फूटा आक्रोश,सड़क जामकर किया प्रदर्शन   

7/28/2025 4:29:59 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ जनता में आक्रोश आज अचानक भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर विरोध जताया। गुस्से में लोगों ने कहा 440 वोल्ट के तारा न लगातार हो रहे शॉर्ट सर्किट से लगने वाला आग के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में मुंगेर सीताकुंड मार्ग को स्थानीय लोगों ने बांस बल्ला लगाकर जाम किया टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चकासीम गांव में बिजली के 220 वोल्ट के तार के आए दिन शार्ट सर्किट से आग लग रहा है। कभी भी कोई अप्रिय घटना इस गांव में घटित हो सकती है । इसमें किसी की जान भी जा सकती है। आइकॉनिक हर बार बिजली विभाग को जानकारी दी गई पर उधर से कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया । न ही किसी बिजली मिस्त्री को भेज वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया । जिस कारण वे सभी आज आंदोलन करने को मजबूर हो गए है । क्योंकि  अगर तार को नहीं बदला गया तो मोहल्लेवासी की जान खतरे में है । ग्रामीणों ने वीडियो भी जारी कर बताया कि किस तरह से शॉर्ट सर्किट हो रहा है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट