Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

7/28/2025 4:29:59 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : सावन के तीसरी सोमवारी को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महिला हो या पुरुष श्रद्धालु सभी लोग भगवान भोले शंकर के आराधना में लीन नजर आ रहे थें। महिला हो या पुरुष श्रद्धालु सभी लोग भगवान भोले शंकर के आराधना में लीन नजर आ रहे थे। विभिन्न शिव मंदिरों का नजारा देखते ही बन रहा था हर-हर महादेव एवं बोल बम के नारे से पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ था। जहानाबाद जिले में सावन महीने की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मगध के प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए श्रद्धालु देर रात तीन बजे से ही दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। बाबा सिद्धनाथ के दर्शन और जलार्पण को लेकर पूरे माहौल में भक्तिमय वातावरण बना रहा। पिछले वर्ष हादसे को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर से लेकर मेले क्षेत्र तक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मंदिर परिसर में किसी को भी अधिक देर तक रुकने की अनुमति नहीं है, जिससे भीड़ नियंत्रित बनी रहे। मंदिर के महंत भानु प्रताप ने बताया कि इस बार प्रशासन की व्यवस्था संतोषजनक है। श्रद्धालु कतारबद्ध तरीके से जल अर्पण कर रहे हैं। बिहार शरीफ से आई श्रद्धालु अमृता कुमारी ने कहा,बाबा सिद्धनाथ के दर्शन से सारी थकान दूर हो जाती है। पहाड़ी चढ़ाई कठिन है, लेकिन बाबा के दर्शन से सबकुछ सार्थक लगता है।पटना से पहुंची श्रद्धालु रीना सिंह ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर संतोष व्यक्त किया। करीब तीन किलोमीटर ऊंची वाणावर पहाड़ी पर स्थित यह सिद्धपीठ भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद बाबा सिद्धनाथ पूरी करते हैं।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट