Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर हुई पास कोषांग की बैठक 
 

7/28/2025 4:29:59 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : माननीय राष्ट्रपति के 1 अगस्त को आहूत कार्यक्रम को लेकर आज पास कोषांग की बैठक हुई। नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिचय-पत्र के सृजन व निर्गत से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता व भू-अर्जन पदाधिकारी  राम नारायण खलखो ने पास कोषांग के कर्मियों को पंजी का संधारण, संबंधित विभागों व आयोजन से जुड़ी एजेंसियों को पत्र निर्गत करने, ससमय व त्रुटिरहित पास तैयार करने तथा उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह भी बताया गया कि किसी का भी पास तभी निर्गत किया जाएगा, जब उनके नाम की आधिकारिक सूची उनके कार्यालय अथवा विभाग से 
पास कोषांग को प्राप्त हो जाएगी। 
 
अपर समार्हता ने पास कोषांग के सभी सदस्यों को अपने-अपने कार्य में तत्पर व सचेष्ट रहने का दिया निर्देश :
 
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा, बिजनेस एनालिस्ट आनंद पटेल, जिला राजस्व शाखा के कार्यालय अधीक्षक एसएम तनवीर, प्रधान लिपिक सुशील कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार झा,  बिजय कुमार दास, मुुुनमुन घोष, ममता कुमारी दास, पिंकी कुमारी, मो. सोहराब, दिनेश कुमार महतो, शौर्य शिखर, लक्ष्मी महतो, मनीष कुमार, बिजय कुमार, प्रशांत झा, संतोष कुमार, अनूप कुमार पाठक, श्याम सुंदर मंडल, नाविक कुमार, रोहित कुमार, प्रियंका कुमारी, अंजना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क