Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शक्ति मंदिर में भोले बाबा को 1008 बेल पत्रों से हुई रुद्रअभिषेक पूजन

7/28/2025 6:28:59 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सावन के तीसरे सोमवारी को जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में भोले बाबा का 1008 बेल पत्रों से रुद्रअभिषेक पूजन पूरे विधि विधान से पंडित  रमेश त्रिपाठी बद्री नाथ पांडे एवं उनके सहयोगियों द्वारा करवाया गया। पूजन के यजमान राजीव सचदेव एवं उनकी धर्मपत्नी थी l पूजन को सफल बनाने में पंडित मुकेश पाण्डेय,अध्यक्ष एस पी सोंधी,उपाध्यक्ष साकेत साहनी,सचिव अरूण भंडारी , संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष दिनेश पूरी,कार्यकारणी सदस्य रवि गंडोत्रा, अशोक अरोड़ा, रूप किशोर टंडन, सोमनाथ प्रुथी  , दीपक चोपड़ा, जगदीश लाल अरोड़ा, श्याम सुन्दर, आर पी सिंह,प्रमोद सिंह, यशवंत मिश्रा जी, केदार पटेल,संतोष पाण्डेय, सह प्रबंधक गौरव अरोड़ा, जितेन्द्र मालाकार, धर्मेन्द्र कुमार, सतेंद्र मालाकार, सेवादार, मन्दिर के सहयोगी का योगदान रहा l 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क