Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व के कानून प्रक्रियाओं की कमी व नई प्रक्रिया के फायदे सहित नई कानून पर आधारित नोट बुक का भी वितरण

7/29/2025 5:03:31 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कानून में हुए बदलाव तथा उसमे जोड़ी गयी नई प्रक्रियाओं के प्रति युवा अधिवक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से धनबाद न्यायालय परिसर स्थित मेडिएशन सेंटर में आज एक समारोह आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार तिवारी नेतृत्व में इस समारोह में नई कानून प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व के कानून प्रक्रियाओं जो भी कमी थी उसे नई प्रक्रियाओं में सुधारने का प्रयास किया गया है। ताकि युवा अधिवक्ता उसे समझें और वैसी गलतियां भविष्य में न हो। साथ पूराने कानूनों की कमियों को दूर किया जा सके। इस दौरान युवा अधिवक्ताओं को यह बताया गया की उन्हें नई प्रक्रियाओं में न्यायालय में कैसे बहस करनी है ,उसमे किस तरीके से ड्राफ्ट करना है ,कैसे संबंधित मामलों को पढ़कर न्यायालय जाना है तथा बताई गई प्रक्रियाओं को उपयोग में लाना है। साथ हीं विरोधी पक्ष की कमी को कैच कर उसका फायदा अपने पक्ष के लिए उठाना है। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार तिवारीपर आधारित पॉकेट  बुक का भी वितरण युवा अधिवक्ताओं के बीच की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। अपर जिला सत्र न्यायाधीश ,वरीय अधिवक्ता राधे स्याम गोस्वामी ने भी अपने वक्तव्य में नई कानूनों  की प्रक्रियाओं के फायदे पर चर्चाएं की गई। साथ हीं बताया गया कि नई प्रक्रिया में 5 - 10 जज , अधिवक्ता सहित अन्य कानून वेत्ता भी सहयोग करेंगे। साथ हीं इसमें कई अन्य जरूरी बातें बताई गई। मौके पर उपस्थित अन्य कानून वेत्ताओं में संजय ओरांव, उदय शंकर सिंह, गुंजन कुमार, शंकर चौधरी, ए गोस्वामी, सादिया ख़ान, श्रुति कुमारी, मीना कुमारी, अफरोज अंसारी, रमेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार लाला, कलीम अंसारी, शेख खालिद, जय सिंह, चंदन प्रसाद, सिकेंद्र रवानी, धर्मेंद्र पासवान, भुवन डान, संजीत कुमार महतो, तीर्थंकर, बिजय गोराई, ए के दास, अनंता तिवारी, ज्योति कुमार गोप, संजू कुमारी, जेपी चटर्जी, एन के गोस्वामी आदि मौजूद रहे। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क