Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माननीय राष्ट्रपति के धनबाद आगमन अंतिम चरण में ,आज उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक ने की बैठक 
 

7/29/2025 5:03:31 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर पुलिस की सुरक्षा तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी महोदय समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां एसएसपी प्रभात कुमार महोदय ने पुष्पगुछ देकर उनका स्वागत किया। माननीय राष्ट्रपति के धनबाद प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी  ने जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एयरपोर्ट, कारकेड, कार्यक्रम स्थल आईआईटी आइएसएम, आवासन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा के संबंध में सूक्षमता से विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए ।माननीय राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के मद्देनज़र एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल आईएसएम में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से आईएसएम तक के रूट को सैनेटाइज किया जाएगा। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल आईएसएम के आसपास तीन सौ मीटर की परिधि में कम्युनिटी सेंसस करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक से आईएसएम तक के रूट में सडक के दोनों तरफ 50 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों, आवास, दुकान, कार्यालय व निजी प्रतिष्ठानों की पहचान सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र तीन हिस्सों में जिले की नाकेबंदी की जाएगी। बंगाल समेत आसपास के जिलों से सटे बॉर्डर पर चेकपोस्ट स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की इंट्री पॉइंट पर भी नकेबंदी की जाएगी। एयरपोर्ट और आईएसएम के आसपास भी घेराबंदी की जाएगी। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी होटल और लाउज में जांच अभियान चलाया जा रहा है और वहां रहने वालों की जानकारी हासिल की जा रही है। बैठक के दौरान माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल आइएसएम के पास मौजूद रहने वाले सभी लोगों की जानकारी हासिल करते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया। बिना पहचान पत्र किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।एयरपोर्ट और आइएसएम के कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर के साथ एक्सरे स्कैनर भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में आने जाने वाले सभी लोगों की गहनता से जांच की जाएगी।इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट से धैया, सिटी सेंटर, लूबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईएसएम तक मुख्य सडक से दोनो तरफ जुड़ने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा व उन सभी स्थानों पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगी। इस दौरान रूट में आने वाली सभी प्रमुख ईमारतों के ऊपर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क