Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रियंका बनर्जी ने बीबीएमकेयू, धनबाद में अंग्रेज़ी विभाग में पीएच.डी. वाइवा-वॉइस सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की, अंग्रेज़ी विभाग की ओर से दी गई बधाई 

7/30/2025 4:55:25 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू), धनबाद के अंग्रेज़ी विभाग में पीएच.डी. शोधार्थी प्रियंका बनर्जी ने अपने अंतिम वाइवा-वॉइस (मौखिक परीक्षा) के दौरान अपने शोध कार्य को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। शोधार्थी ने डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह के निर्देशन में किए गए शोध कार्य को आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। उनके प्रस्तुतिकरण के दौरान बाह्य परीक्षक के रूप में मगध विश्वविद्यालय से आईं डॉ. निभा सिंह उपस्थित रहीं, जिन्होंने शोध की गुणवत्ता की सराहना की और उपयोगी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर मानविकी संकाय की अधिष्ठाता प्रो. डॉ. अमिता वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने शोधार्थी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. मंतोष कुमार पांडेय, डॉ. अभय कुमार सिंह, और डॉ. मृितुंजय सिंह जैसे कई वरिष्ठ प्राध्यापक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मानविकी संकाय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, पीएच.डी. शोधार्थी, तथा एम.ए. सेमेस्टर II एवं IV के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस शैक्षणिक सत्र से लाभान्वित हुए। अंग्रेज़ी विभाग की ओर से प्रियंका बनर्जी को उनकी इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क